फिल्म के ट्रेलर के जारी होने के 2 दिनों के अंदर यू-ट्यूब पर इसे रिकॉर्ड 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक्शन, ड्रामा और लाजवाब दृश्यों से भरपूर फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ था। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने ट्वीट कर कहा कि सचमुच अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर 5 करोड़ बार देखा गया। 2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ को लोगों ने खुब पसंद किया था। शानदार एक्शन, दमदार कहानी और कमाल के विजुअल इफेक्ट से भरी इस फिल्म के दूसरे भाग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।28 अप्रैल को रिलीज होने वाली ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ से दर्शकों में ज्यादा उत्सुकता इस बात को लेकर है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्याराज जैसे कलाकार हैं।