समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां एकबार फिर अपनों पर ही भड़क गये. दरअसल आजम खां आजम खान मंगलवार को नगर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता के पक्ष में सदर कोतवाली के मुस्लिम बाहुल्य बहेरी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आजम के इस सभा में जबर्दस्त भीड़ उमड़ पड़ी.
मंच पर जैसे ही आजम आये कार्यकर्ताओं ने शोरगुल करना चालु कर दिए. जिसे देखते हुए आजम खां भड़क उठे और अपनी भड़ास मिडिया वालों पर भी निकाला साथ ही साथ मंच छोड़ कर जाने लगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर कार्यक्रम किसने लगाया? यदि ऐसी ही व्यवस्था थी तो उन्हें क्यों बुलाया?. हलांकि बाद में वहा मौजूद सपा के स्थानीय नेताओं के आग्रह पर आजम मान गये.