बॉलीवुड में राज और जिस्म जैसी हिट फिल्में के साथ अपनी पहचान बनाने वाली अदाकारा बिपाशा बसु हाल ही में बिना मेकअप लुक में नजर आए। चाहे वह लंबे समय से फिल्म से दूर और हमेशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ रेस्टोरेंट या फिर विदेश जाकर छुट्टी मनाते नजर आती है।
अप्रैल 2016 में करन सिंह के साथ शादी की।बिपाशा इंडस्ट्री में उसके साथ काफी सीनियर भी है। सूत्रों के मुताबिक बिपाशा की नेटवर्क 15 मिलियन डॉलर करीब 102 करोड़ है। जबकि उसकी तुलना में उसके पति करण सिंह ग्रोवर के पास संपत्ति लगभग 13 करोड रूपए है।
बिपाशा के पास भले ही चाहे कोई फिल्म ना हो पर उसके पास कोई मल्टीनेशनल कंपनी के विज्ञापन रहते हैं।
जिसके जरिए बिपाशा की कमाई होती रहती है बिपाशा फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियों में है। वह Reebok और स्ट्रीट एक्ट्रेस कैडिला शुगर फ्री गोल्ड एंड शोल्डर शैंपू समेत कई कंपनियों के एड में है।