दुमका: लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर जिले में भाजपा और झामुमो नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने दुमका स्थित खिजूरिया आवास में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार बूचड़खाने को बंद कर क्या वहां मंदिर बनायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला गरीब और बेरोजगारों के खिलाफ है। हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि बेरोजगार लोग किसी प्रकार अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं, जबकि सरकार उन्हें तंग करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार पहले केंद्र सरकार के कार्यों का अनुसरण करती थी, अब यूपी सरकार के कार्यों की फोटो कॉपी कर रही है। ऐसा लगता है कि इस सरकार का अपना कोई विजन नहीं है।
ऐसी सरकार पर जनता को अफसोस
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने पद और मर्यादा को भूल गये हैं। बिना कोई आधार और तथ्य के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। जनता को ऐसे सीएम पर अफसोस हो रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के गोपीकांदर प्रखंड के खरौनी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन को चहारदीवारी में कैद कर रखा है और उन्हें किसी से मिलने-जुलने नहीं दिया जाता है। हेमंत ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ऐसा इसलिए बोलते हैं, क्योंकि, बगैर शिबू सोरेन का नाम लिये वह संथाल तो क्या, राज्य में कहीं भी पैर नहीं रख सकते हैं।
Previous Articleझामुमो गलत हथकंडा अपना रहा,चुनाव आयोग से होगी शिकायत : रघुवर दास
Next Article गुरुजी का सपना पूरा करेगा उनका दूसरा बेटा रघुवर दास
Related Posts
Add A Comment