ऑस्कर में बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई ‘लॉयन’ के बाल कलाकार सनी पवार की ऑस्कर में काफी धूम देखने को मिले। झुग्गियों में रहने वाले सनी आज स्टार बन चुके हैं। सनी पवार जब लॉस एंजेसिल से घर आए तो एयरपोर्ट पर बड़े धूम-धूम से उनका स्वागत किया गया।
सनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘मैं बहुत खुश हूं और मैंने ऑस्कर समारोह में शामिल होने का आनंद लिया।’ सनी ने बताया कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे और साथ ही एक्टिंग भी करते रहेंगे। बता दें कि सनी थर्ड क्लास में पढ़ते हैं।
अंग्रेजी बोलने भी नहीं आती मगर मिला अंग्रेजी मूवी में काम करने का मौका
सनी के लिए ये सब किसी सपने से कम नहीं था।
एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले सनी अंग्रेजी बोल भी नहीं पाते लेकिन आज वो इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं। फिल्म की जब शूटिंग शुरू हुई थी उस समय सनी सिर्फ 6 साल के थे, अब सनी की उम्र 8 साल है। ऑस्कर में शामिल हुए 8 साल के सनी इस सेरेमनी के सबसे यंग पार्टिसिपेंट थे।
इन्होंने फिल्म ‘लॉयन’ में देव पटेल के बचपन का रोल प्ले किया था। सनी की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘बेटे की उपलब्धि की खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।’
स्लम इलाके में रहने वाले सनी ने 2000 बच्चों को दी मात
सनी मुंबई के सांताक्रूज इलाके के स्लम में दो कमरों के एक घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वो गर्वमेंट एयर इंडिया मॉडर्न स्कूल में पढ़ते हैं। एक दिन स्कूल में लॉयन की एक टीम ऑडिशन के लिए पहुंची। जिसके बाद करीब 2000 बच्चों के बीच सनी का सेलेक्शन हुआ।
अंग्रेजी बोल ना पाने वाले सनी ऐसे करते हैं इंटरनेशनल मीडिया से बातचीत
सनी के लिए ये एक चुनौती भी थी और एक बड़ी खुशी भी थी कि उन्हें अंग्रेजी बोलने तक नहीं आती थी और उन्हें एक अंग्रेजी मूवी में काम करने का मौका मिला था। आज भी सनी अंग्रेजी बोल नहीं पाते, मगर उनमें गजब का कॉन्फिडेंस दिखाई देता है। सनी जहां जाते हैं अपने ट्रांसलेटर को साथ लेकर जाते हैं जो उन्हें सवाल हिंदी में समझाते हैं। सनी हिंदी में ही सवालों के जवाब देते हैं।
फिल्म की कहानी सुन कर इस वजह से डर गए थे सनी
जब सनी को फिल्म की कहानी के बारे में पता चला तो वो काफी डर गये थे। सनी का कहना है कि मुझे फिल्म की कहानी डरावनी लगी थी और मुझे ये कहानी समझने में काफी समय लगा था। सनी पवार ने ‘लॉयन’ में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया है।
ऑस्कर मारोह में सनी अपने पिता के साथ पहुंचे थे। ऑस्कर समारोह में सनी सबके चहेते बन गए थे। लेकिन उनके घर में खराब केबल कनेक्शन की वजह से उनका परिवार उन्हें ऑस्कर में नहीं देख पाया।
सनी के पिता का था कुछ इस तरह का रिएक्शन
सनी पवार के पिता दिलीप पवार को जब ये मालूम हुआ कि उनका बेटा हॉलीवुड फिल्म के के लिए चुना गया है तो उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए सपने से कम नहीं था। मैं बहुत खुश था, मगर अंदर-अंदर ही काफी डरा भी हुआ था कि सनी ये सब कैसे कर पाएगा। लेकिन उनसे सब बेहतर तरीके से कर दिखाया।
सनी को हमेशा से था एक्टिंग का शौक, लेकिन गरीबी की वजह से…
सनी को हमेशा से एक्टिंग का बहुत शौक रहा है। वो अकसर अपनी मां को कहते थे कि उन्हें एक्टिंग करनी है। मगर गरीबी के कारण सनी की मां उन्हें समझाती थीं कि उनके लिए ये संभव नहीं। लेकिन आज सनी अपना सपना पूरा कर रहे हैं।
सनी के पिता हर महीने 10,000 रुपये की सैलरी पाते हैं। फिल्म मिलने के बाद दिलीप ने अपनी पूरी सैलरी सनी की तैयारियों में लगा दी।
पूरा परिवार जाएगा यूएस घुमने
‘लॉयन’ की टीम जल्द ही सनी के पूरे परिवार के लिए यूएस की ट्रिप का आयोजन करने वाली है। सनी के परिवार वालों ने बताया थी फिल्म की प्रोड्यूसिंग टीम जल्द ही उन्हें यूएस ट्रिप पर ले जाने वाली है।