ब्यूनस आयर्स: पांच बार फीफा बैलन डी ऑर अवार्ड जीत चुके अर्जेटीना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी चिली और बोलीविया के खिलाफ आगामी फीफा विश्व कप-2018 के क्वालिफाइंग मैचों में अर्जेटीना की कमान संभालेंगे। यह दोनों मुकाबले इसी महीने होने वाले हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युवेंतस के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन, मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले फॉरवर्ड सर्जियो आग्वेरो, पेरिस सैंट जर्मेन के लिए खेलने वाले विंगर एंजेल डी मारिया और बार्सिलोना में मेसी के साथी खिलाड़ी जेवियर मास्केरान्हो भी दोनों मैचों में अर्जेटीनी टीम का हिस्सा होंगे।
अर्जेटीना के मुख्य कोच एडगाडरे बाउजा ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
हालांकि इंटर मिलान के लिए इस सीजन में 25 मैचों में 16 गोल करने वाले माउरो इकार्डी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
अर्जेटीना 23 मार्च को ब्यूनस आयर्स में चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर खेलेगा, जबकि पांच दिन बार बोलीविया की मेजबानी में क्वालिफाइंग मैच में हिस्सा लेगा। क्वालिफाइंग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें विश्व कप में सीधे प्रवेश हासिल कर लेंगी।