लखनऊ
शपथग्रहण के तीन दिन बाद आखिरकार यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी ने अपने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के बाद योगी ने इस लिस्ट को राज्यपाल के पास भेज दिया। गृह और राजस्व जैसे अहम मंत्रालय समेत लगभग तीन दर्जन विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास ही रखे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लोक निर्माण विभाग (PWD) की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दूसरे डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री बनाया गया है। वित्त विभाग राजेश अग्रवाल को सौंपा गया है।
यह रही यूपी में मंत्रालयों के बंटवारे की लिस्ट:
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी – गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अर्थ एवं संख्या, भूतत्व एवं खनिकर्म, बाढ़ नियंत्रण, कर निबंधन, कारागार, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सर्तकता, नियुक्ति, कार्मिक, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य सम्पत्ति, नगर भूमि, उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यान्वयन, राष्ट्रीय एकीकरण, अवस्थापना, समन्वय, भाषा, वाह्य सहायतित परियोजना, अभाव, सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंधन, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाट माप आदि विभाग अपने पास रखे हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य – लोक निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम विभाग
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा – माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
कैबिनेट मंत्री
सूर्य प्रताप शाही – कृषि, कृषि शिक्षा और कृषि अनुसंधान
सुरेश खन्ना – संसदीय कार्य, नगर विकास और शहरी समग्र विकास