लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बुद्धवार को सीएम आदित्यनाथ योगी ने योग महोत्सव का आगाज किया है। इस अवसर पर यहां मौजूद लोगों को सीएम ने संबोधित भी किया।
योग महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने पीएम मोदी का बखान किया और कहा कि आज-कल लोग योगी को भीख तक नहीं देते लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और जनता मे मुझे प्रदेश सौंप दिया है।
अपने आप को सीएम बनाए जाने को लेकर बीजेपी सांसद आदित्यनाथ योगी ने कहा कि जब मुझे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आपको यूपी जाना है तब मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे।
आपको बता दें कि इस योग महोत्सव में दुनिया भर में योग गुरु के नाम से मशहूर बाबा रामदेव भी मौजूद हैं।