चोट की वजह से सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के आईपीएल से बाहर होने के बाद अब रविचन्द्रन अश्विन और मुरली विजय के भी बाहर होने की खबर आ रही है। अश्विन और मुरली विजय चोटिल होने की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे। अश्विन के नहीं होने से उनकी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट को बड़ा झटका लगा है। वहीं मुरली के ना खेल पाने से किंग्स XI पंजाब को झटका लग सकता है।
धर्मशाला टेस्ट के बाद अश्विन ने स्कैन करवाया है, वहीं मुरली विजय अभी अपने कंधे की चोट से परेशान है और अभी उन्हें चोट से उबरने में वक्त लग सकता है।
बता दें कि लोकेश राहुल, अश्विन और मुरली विजय के साथ ही विराट कोहली के भी आईपीएल में ना खेल पाने की खबर आ चुकी है।
विराट रांची टेस्ट में कंधे की चोट की वजह से धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल सके थे और अब खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
जडेजा और उमेश यादव भी नहीं खेल सकेंगे मैच
इसके अलावा खबर यह भी है कि रविंद्र जडेजा और उमेश यादव भी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। रविंद्र जडेजा गुजरात लायंस के लिए खेलते हैं वहीं उमेश यादव कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हैं।
बता दें कि मुरली विजय के अलावा आईपीएल से बाहर हुए ये सभी खिलाड़ी जून में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्से लेंगे।