नई दिल्ली: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बीजेपी सांसदों की कम हाजरी पर चिंता जाहिर की. पीएम ने बैठक में कहा कि सभी सांसद सदन में मौजूद रहा करें.सदन में बीजेपी सांदसों की कम हाजरी पर पीएम मोदी ने कहा, “सभी सांसद सदन में रहा करें, कभी भी किसी को भी बुलाकर बात कर सकता हूं. जीएसटी खुद भी समझें और लोगों को भी समझाएं.” इस बैठक में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने यूपी के सीएम बने आदित्यनाथ योगी की जमकर तारीफ की कि कैसे सब जगह उनकी प्रशंसा हो रही है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम ने 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती तक विशेष आयोजन करने और 26 मई को सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी सांसदों को सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने के लिए कहा.
Previous Articleसंसद भवन में PM मोदी से मिले CM योगी, अब शाह से करेंगे मुलाकात
Related Posts
Add A Comment