मॉस्को.रूस की फॉरेन मिनिस्ट्री ने मॉस्को में इजरायली राजदूत को तलब किया था। सीरियन सिटी पलमायरा के पास इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले पर विरोध जताने के लिए उन्हें तलब किया गया। न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने मिनिस्ट्री के एक अफसर के हवाले से इसकी जानकारी दी।

अफसर ने बताया कि इजरायली राजदूत गेरी कोरेन को बीते शुक्रवार को इस बारे में बातचीत के लिए मंत्रालय बुलाया गया था। डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर मिखाइल बोगदानोव ने इस इजरायल की ओर से किए गए हमले को लेकर चिंता जताई थी और जवाब मांगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version