नई दिल्ली: अयोध्या विवाद को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बड़ा बयान दिया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महल ने कहा है कि हम कोर्ट के बाहर मामला सुलझाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद को लेकर जो भी मंगलवार को निर्देश दिए है उसके आधार पर हम कोर्ट के बाहर समझौता करने के लिए तैयार है. गौर हो कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षकारों को इस मामले पर बातचीत के जरिए समाधान निकालने की सलाह दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के जरिये मुद्दे को सुलझाने की दी थी सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने कल अयोध्या में रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद भूमि विवाद को अदालत के बाहर सुलझाने का सुझाव दिया और कहा कि ‘धर्म एवं भावनाओं’ के मुद्दों को बातचीत के जरिये सर्वश्रेष्ठ तरीके से सुलझाया जा सकता है. प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर ने मध्यस्थता का भी प्रस्ताव दिया. उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने सुझाव दिया कि विवाद के पक्ष इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक सार्थक और गंभीर बातचीत के लिए थोड़ा देने और थोड़ा लेने का रूख अपनाएं.