महिला पुलिस अधिकारी ने हेलमेट न पहनने की वजह से दो युवाओं की धुनाई कर दी। मामला है मैसूर-बेंगलुरु हाइवे पर स्थित सोमानहल्ली गांव का। बताया जा रहा है कि एसआई सावी ने सरेआम दोनों युवकों पर हमला बोला और उनके इस रवैये ने लोगों को उनका दुश्मन बना लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एसआई सावी और अन्य पुलिसकर्मी इलाके में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सावी ने दो युवकों को हेलमेट न पहनने की वजह से रोका। उनपर जुर्माना लगाने की बजाय सावी ने उन्हें गालियां दीं और गुस्साए युवकों ने भी उसी भाषा में जवाब दिया। इसके बाद एसआई सावी ने युवक का कॉलर पकड़कर गाल पर दो तमाचे जड़ दिए और उन्हें पुलिस थाने ले गईं। थाने ले जाकर सावी ने युवकों पर सरकारी अधिकारी के काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया।