अहमदाबाद.यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद गुजरात में तय वक्त से पहले चुनाव कराए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, बीजेपी ऑफिशियल रूप से इससे इनकार कर रही है। बीजेपी ने ‘यूपी में 300, गुजरात में 150’ का स्लोगन दिया है। उधर, कांग्रेस भी तैयारी में जुट गई है। बता दें कि गुजरात में 2012 में इलेक्शन हुए थे। दिसंबर में पांच साल पूरे हो जाएंगे।
जुलाई या सितंबर में हो सकते हैं इलेक्शन
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ऐसी अटकलें हैं कि जुलाई या सितंबर में चुनाव कराया जा सकता है।
– दूसरी तरफ, सीएम विजय रुपानी ने कहा कि पार्टी को पांच साल के लिए जनादेश मिला है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर में ही चुनाव कराए जाएंगे।
बीजेपी के सामने 4 चैलेंज
– इस बार मोदी के गढ़ में बीजेपी को कई चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है।
– इस बार मोदी के गढ़ में बीजेपी को कई चैलेंज का सामना करना पड़ सकता है।
1. पटेल आरक्षण अहम है। पटेल राज्य में ओबीसी का दर्जा चाहते हैं। कम्युनिटी लंबे वक्त से आंदोलन कर रही है।
2. दलित कम्युनिटी पर हमले का मुद्दा भी बड़ा है। पिछले दिनों गौरक्षा के नाम पर दलितों पर हुए हमले भी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं।
3. बीजेपी के खिलाफ एंटी-इन्कम्बेंसी फैक्टर भी है। बीजेपी की गुजरात में 19 साल से लगातार सरकार है।
4. मोदी के दिल्ली जाने के बाद पार्टी राज्य स्तर पर एक ताकतवर नेता की कमी से भी जूझ रही है।
4. मोदी के दिल्ली जाने के बाद पार्टी राज्य स्तर पर एक ताकतवर नेता की कमी से भी जूझ रही है।
अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं?
– ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी में जीत के बाद नरेंद्र मोदी के लिए 2019 आम चुनाव के पहले गुजरात में इलेक्शन जीतना अहम है।
– पार्टी ने इसके लिए ‘यूपी में 300, गुजरात में 150’ का नारा दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने 182 मेंबर वाली असेंबली में 150 सीट पर जीत हासिल करने का टारगेट तय किया है।
– राज्य के बडे शहरों में मोदी और शाह की फोटोज और नारों वाले बैनर और पोस्टर लगा दिये गये हैं और पर्चे बांटे गए हैं।
– ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी में जीत के बाद नरेंद्र मोदी के लिए 2019 आम चुनाव के पहले गुजरात में इलेक्शन जीतना अहम है।
– पार्टी ने इसके लिए ‘यूपी में 300, गुजरात में 150’ का नारा दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने 182 मेंबर वाली असेंबली में 150 सीट पर जीत हासिल करने का टारगेट तय किया है।
– राज्य के बडे शहरों में मोदी और शाह की फोटोज और नारों वाले बैनर और पोस्टर लगा दिये गये हैं और पर्चे बांटे गए हैं।
कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कीं
– गुजरात में विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला ने कहा कि कांग्रेस इस बात के लिए तैयार है कि राज्य सरकार कभी भी चुनावों का एलान कर सकती है। चुनावों के मद्देनजर कैंडिडेंट्स के सिलेक्शन की प्रोसेस शुरू कर दी गई है।
आम आदमी पार्टी भी मैदान में
– पंजाब इलेक्शन की तरह गुजरात में भी आम आदमी पार्टी मैदान में होगी। कई सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
– पार्टी के गुजरात इंचार्ज गोपाल राय ने कहा- “समय से पहले चुनाव कराना बीजेपी का गेम प्लान है। वे हमसे डरे हुए हैं। उन्हें लगता है कि अगर चुनाव जल्द हुए तो AAP को तैयारी करने के लिए वक्त नहीं मिलेगा।
– पंजाब इलेक्शन की तरह गुजरात में भी आम आदमी पार्टी मैदान में होगी। कई सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।
– पार्टी के गुजरात इंचार्ज गोपाल राय ने कहा- “समय से पहले चुनाव कराना बीजेपी का गेम प्लान है। वे हमसे डरे हुए हैं। उन्हें लगता है कि अगर चुनाव जल्द हुए तो AAP को तैयारी करने के लिए वक्त नहीं मिलेगा।