भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर खेला जाना है। मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका ये लग सकता है कि कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल ना हो पाएं। विराट को तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग के दौरान दाएं कंधे पर चोट लग गई थी।
सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में अगर विराट टीम से बाहर होते हैं तो ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगा। कंधे की चोट के बावजूद विराट बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और फील्डिंग भी की थी।
धर्मशाला टेस्ट से पहले विराट ने खुद कहा है कि वो तभी खेलेंगे जब 100 फीसदी फिट होंगे। शुक्रवार की शाम विराट फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और मैच से पहले ही इस पर आखिरी फैसला होगा कि वो प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को कवर के तौर पर बुला लिया गया है।
खेल भी सकते हैं विराट और…
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘फिजियो मुझे कुछ और समय देना चाहते हैं कि ताकि मैं देख सकूं कि मैं कितना फिट हूं। मैं आज रात या कल सुबह तक इस बारे में अंतिम फैसला कर लूंगा कि मुझे इस निणार्यक मैच में खेलना है या नहीं।’ विराट जिस तेवर और जज्बे वाले खिलाड़ी हैं उसे देखकर अंतिम समय तक कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है। देश के लिए जी जान लड़ाकर खेलने वाले विराट को अगर जरा सा भी महसूस होता है कि वे खेल सकते हैं तो वो निश्चित रूप से इस मुकाबले में उतरेंगे।
विराट नहीं खेले तो अय्यर को मिलेगा मौका!
विराट अगर नहीं खेलने उतरते हैं तो उनकी जगह किसे उतारा जाएगा। यह देखना भी दिलचस्प होगा। फिलहाल विराट के कवर के तौर पर मुंबई के 22 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को धर्मशाला बुलाया गया है और वो शुक्रवार सुबह टीम के साथ जुड़ भी गए हैं। अय्यर ने भारत के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और नेट में बल्लेबाजी भी की। विराट ने कल की तरह आज भी बल्लेबाजी नहीं की और खुद को कुछ थ्रो तक ही सीमित रखा। विराट ने हालांकि मैदान में हल्के हाथों से कुछ गेंदें जरूर खेली।
ऑस्ट्रेलिया पुणे और भारत बेंगलुरु में टेस्ट जीत चुका है जबकि रांची का मुकाबला ड्रा छूटा था। अगर भारत इस टेस्ट को जीतता है तो गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी उसके कब्जे में आ जाएगी लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतता है या ड्रॉ करा लेता है तो गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी उसके कब्जे में बरकरार रहेगी।
पिच से मिलेगी सबको मदद
पिच को देखते हुए प्लेइंग-11 में हो सकते हैं ये बदलाव
मुरली की फिटनेस पर भी सवालिया निशान
भारत के लिए विराट के साथ-साथ ओपनर मुरली विजय की फिटनेस की भी कुछ समस्या है। विजय ने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। अगर विजय और विराट नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह अभिनव मुकुंद और श्रेयस अय्यर संभालेंगे। अगर पिच को लेकर मौजूदा आकलन सही रहे तो स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इशांत शर्मा की जगह लिया जा सकता है जो अब तक सीरीज में तीन विकेट ही ले पाए हैं। धर्मशाला में मौसम सुखद और तापमान 25 डिग्री के आसपास है। मैच के दूसरे हाफ में बारिश होने की आशंका भी है।