यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस(1), 2017 लिखित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट में जिन लोगों के नाम आए हैं उन्हें ‘SSB’ इंटरव्यू में हिस्सा लेना होगा।सेना के तीनों विभागों में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए फरवरी महीने में यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
स्टेप-1: सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें।
स्टेप-2: रिजल्ट या लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं।
स्टेप-3: CDS(1) रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
इस लिंक पर जाते ही रिजल्ट की पीडीएफ कॉपी आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगी।
स्टेप-4: लिस्ट में अपने रोल नंबर की जांच करें।
आपको बता दें कि सीडीएस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा सेना में ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए हर साल दो बार आयोजित की जाती है जिसे सीडीएस(1) और सीडीएस(2) कहा जाता है। लिखित परीक्षा में चयन होने वाले छात्रों को बाद में उनके रैंक के आधार पर सेना के विभिन्न अंगों के लिए ‘SSB’इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। सनद रहे लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के सेलेक्शन में यूपीएससी का कोई रोल नहीं होता है।
‘SSB’, 5 दिनों तक चलने वाली टेस्ट प्रक्रिया है जिसमें उम्मीदवारों के विभिन्न कौशल का परीक्षण किया जाता है। जिसके बाद इंटरव्यू के आखिरी दिन ही प्रतिभागियों को रिजल्ट भी दे दिया जाता है।