संख्या- 1/पी0-106/2022 का०- 1885 / निदेशक, श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, राँची के पद पर पदस्थापित श्री के० श्रीनिवासन, भा.प्र.से. (झा:2005) (अतिरिक्त प्रभार- स्थानिक आयुक्त, झारखण्ड भवन, नई दिल्ली) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।
2. श्री श्रीनिवासन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची तथा निदेशक, श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, राँची के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
संख्या-1/पी0-106/2022 का०- 1886 / सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित श्री चन्द्रशेखर, भा.प्र.से. (झा:2008) (अतिरिक्त प्रभार-सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखण्ड, राँची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।
2. श्री चन्द्रशेखर अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ प्रबंध निदेशक, JUIDCO तथा प्रबंध निदेशक, ग्रेटर राँची विकास एजेन्सी (GRDA) के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
संख्या-1/पी0-106/2022 का०- 1887 / प्रभारी प्रमण्डलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल, राँची के पद पर पदस्थापित श्री बाल किशुन मुण्डा, भा.प्र.से. (झा:2010) (अतिरिक्त प्रभार- प्रभारी प्रमण्डलीय आयुक्त, पलामू प्रमण्डल, मेदिनीनगर) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी प्रमण्डलीय आयुक्त, पलामू प्रमण्डल, मेदिनीनगर के पद पर अपने ही वेतनमान में नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है।
संख्या-1/पी0-106/2022 का०- 1888 / विशेष सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड, राँची के पद पर पदस्थापित श्री अंजनी कुमार मिश्र, भा.प्र.से. (झा:2011) को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी प्रमण्डलीय आ…
8 IAS अफसरों का ट्रांसफर, के श्रीनिवासन बने ग्रामीण विकास सचिव, चंद्रशेखर नगर विकास सचिव, अंजनी मिश्रा बने प्रमंडलीय आयुक्त रांची