पुणे: आईपीएल-10 के दूसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियन्स को 7 विकेट से हरा दिया। 185 रन के टारगेट को पुणे की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पुणे के लिए स्टीव स्मिथ (84*) और अजिंक्य रहाणे (60) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। स्मिथ ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले मुंबई इंडियन्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाए थे।
ऐसे गिरे पुणे के विकेट
पुणे को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 रन के स्कोर पर लगा। जब मैक्लिंघन की बॉल पर मयंक अग्रवाल (6), रोहित शर्मा को कैच देकर आउट हो गए। इसके बाद अगला विकेट 10.1 ओवर में 93 के स्कोर पर गिरा। जब अजिंक्य रहाणे (60) टिम साउदी की बॉल पर नीतिश राणा को कैच दे बैठे। तीसरा विकेट बेन स्टोक्स (21) का रहा। वे हार्दिक पंड्या की बॉल पर टिम साउदी को कैच देकर आउट हो गए।
रहाणे और स्मिथ ने लगायी फिफ्टी
पुणे के लिए अजिंक्य रहाणे ने फिफ्टी लगाई। वे 34 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। मैच में पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी शानदार फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50 रन 37 बॉल पर पूरे किए। 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्मिथ को एक जीवनदान मिला था। जब मैक्लिंघन की बॉल पर राणा ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त वे 37 रन पर खेल रहे थे।
पंड्या ने आखिरी ओवर में लगाये चार सिक्स
19 ओवर तक मुंबई इंडियन्स का स्कोर 154/7 रन था। लेकिन आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से रन बनाकर स्कोर को 184 रन तक पहुंचा दिया। अशोक डिंडा के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 4 सिक्स और 1 चौका लगाते हुए कुल 30 रन निकाले। पंड्या 15 बॉल पर 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मुंबई के लिए जोस बटलर (38), हार्दिक पंड्या (36*) और नीतिश राणा (34) हाइएस्ट स्कोरर रहे। पुणे के लिए इमरान ने 3 तो वहीं रजत भाटिया ने 2 विकेट लिए।
ऐसे गिरे मुंबई इंडियंस के विकेट
मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। मुंबई इंडियन्स को पहला झटका 45 के स्कोर पर पार्थिव पटेल (19) के रूप में लगा। 4.2 ओवर में इमरान ताहिर ने उन्हें बोल्ड कर दिया। तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर पार्थिव पटेल को जीवनदान भी मिला था। जब अशोक डिंडा की बॉल पर रजत भाटिया ने थर्डमैन बाउंड्री पर उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था। हालांकि वे इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। सातवें ओवर में मुंबई की टीम को दो बड़े झटके लगे। ये दोनों विकेट इमरान ताहिर ने लिए। 6.3 ओवर में ताहिर ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (3) को बोल्ड किया और फिर एक बॉल बाद ही 6.5 ओवर में जोस बटलर (38) को पगबाधा कर दिया।