पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला के बाद मिट्टी घोटाला में भी नाम आ रहा है। बता दें कि एक वेबसाइट पर छपी खबर के बाद से अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मे जोरदार हमला बोला है।
लालू पर आरपो लगाते हुए सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव का परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर लाखों का फायदा कमा रहे हैं। मामले में जांच की मांग करते हुए उन्होंने इस प्रकरण को एक बड़ा घोटाला करार दिया है।
सुशील मोदी ने आगे कहा कि राज्य के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने 2008 में उस समय के रेल मंत्री लालू प्रसाद पर रांची और पुरी में रेलवे के दो होटल को होटल सुजाता के हर्ष कोचर को गलत तरीके से बेचने का आरोप लगाया था।
इसके बाद इन दोनों होटलों के बदले हर्ष कोचर ने पटना में Delight Marketing Company PVT. LTD. को दो एकड़ जमीन एक ही दिन में ट्रांसफर कर दी थी। आपको बता दें कि इस कंपनी में उस समय के कम्पनी मामलों के मंत्री और RJD सांसद की पत्नी श्रीमती शरला गुप्ता की 70 % की साझेदारी दिखाई गई। हालांकि बाद में 26 जून 2014 को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के साथ एक अन्य चंदा यादव को कंपनी का निदेशक बना दिया गया।
गौरतलब हो कि राजधानी पटना के इसी दो एकड़ की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है। इस मॉल का निर्माण सुरसंड से राजद विधायक सैयद अबु दौजाना की कम्पनी Meridian Construction (India) LTD. द्वारा कराई जा रही है।
बता दें कि मॉल को लेकर आरोप है कि दो अंडरग्राउंड फ्लोर की मिट्टी को संजय गाँधी जैविक उद्यान को 90 लाख में बेचा गया। गौर हो कि पर्यावरण एवं वन विभाग के अन्तर्गत आने वाले इस चिड़िया घर (संजय गाँधी जैविक उद्यान) की कमान लालू के बेटे तेज प्रताप के हाथों में है।
आरोप है कि संजय गाँधी जैविक उद्यान के सौन्दर्यीकरण के नाम पर बेवजह 90 लाख रूपये मिट्टी पर खर्च किया गया है। इस मिट्टी को उद्यान में पगडंडियों के निर्माण के लिए लाया गया है। मामले में आरोप है कि 90 लाख रुपये का भुगतान बिना किसी टेंडर के ही करा दिया गया है, जोकी अभी जारी है, यानी की अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग से बेचकर लालू परिवार पर 90 लाख का मुनाफा कमाने का आरोप है, जबकि यह काम जारी ही है। ऐसे में इसमें अभी और कितने फायदे होंगे यह एक बड़ा सवाल है।
मामले पर मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सुशील कुमार मोदी ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद लालू यादव आधी रात को सीएम नीतीश से मुलाकात की है।