दुमका: नवरात्र में देवी की पूजा होती है। मां दुर्गा की पूजा होती है, जो एक नारी है। दुर्गा देवी शेर पर विराजमान रहती है, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नारी का अपमान किया है। भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। सोमवार को यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वह लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की बूथ कमेटी की बैठक में बोल रहे थे।
झामुमो, भ्रष्ट अधिकारी और बिचौलियों के बीच सुई-धागे जैसा संबंध
मुख्यमंत्री लिट्टीपाड़ा उपचुनाव की बूथ कमेटी की बैठक के लिए हवाई मार्ग से गोपीकांदर फुटबॉल मैदान पहुंचे थे। रघुवर दास ने कहा कि 13 अप्रैल के बाद झामुमो के पाले गये और योजनाओं में गड़बड़ी करनेवाले बिचौलियों का बिना चीड़फाड़ वाला आॅपरेशन होगा। इस क्षेत्र में झामुमो का कुछ भ्रष्टाचारी अधिकारियों और बिचौलियों के बीच का संबंध सुई-धागे जैसी है। इसीलिए चुनाव के दौरान ऐसे अधिकारी और बिचौलिये भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिक्कत पहुंचा सकते हैं, लेकिन ऐसे लोगों का नाम अपनी डायरी में लिख कर रखना है, जिसका हिसाब 13 अप्रैल के बाद लिया जायेगा।
स्व. अनिल की विधवाएं सोरेन परिवार की सगी होतीं, तो मिलता टिकट
सीएम रघुवर दास ने दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पत्नी को झामुमो का टिकट नहीं देने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा की यदि विधायक की पत्नी शिबू सोरेन के परिवार से खून का संबंध रखती, तो निश्चित ही उनकी दोनों पत्नियों में किसी एक को झामुमो टिकट देती, जैसा कि दुर्गा सोरेन के निधन के बाद उनकी पत्नी को दिया गया था। दास ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन को भी आड़े हाथों लिया। ये तीनों इस राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इन तीनों ने सिर्फ अपनी झोली भरने का काम किया है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा का क्षेत्र राज्य में सबसे पिछड़ा क्षेत्र है, इसका मुख्य कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा है।
बिचौलिये और भ्रष्ट अधिकारी को गोपीकांदर के जेल में ही डाला जायेगा
सीएम ने कहा की संथाल परगना को झामुमो से मुक्त करना है। यदि इस क्षेत्र में किसी भी लाभुक के साथ किसी भी योजना मेंगड़बड़ी की गयी है, तो बिचौलिये और संलिप्त अधिकारी को गोपीकांदर के ही जेल में डाला जायेगा। जितने भी भ्रष्ट अधिकारी और बिचौलिये हैं, सभी को 13 अप्रैल के बाद एक-एक कर चिह्नित कर होटवार जेल भेजा जायेगा। गोपीकांदर भाजपा कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चुनाव से संबंधित गुरुमंत्र दिया। कहा कि चुनाव से पूर्व मतदाताओं के कागजातों को सही समय पर उपलब्ध करायें। साथ ही सभी गांवों का भ्रमण कर, वहां होने वाली समस्याओं की जानकारी लें और उसे लिख कर कर रखें, ताकि चुनाव के बाद उस कठिनाई को दूर किया जा सके। बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।