नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर हाल ही में लगाई गई एक स्क्रीन पर शनिवार को यहां अचानक पोर्न क्लिप चलने लगी। इस नजारे को कई लोगों ने अपने स्मार्टफोन में कैद कर लिया। अब इसे सोशल मीडिया पर भी खूब साझा किया जा रहा है।

हालांकि दिल्ली मेट्रो ने इस क्लिप को लेकर जानकारी से इनकार किया है। लेकिन जब इसका वीडियो दिखाया गया तो दिल्ली मेट्रो ने कहा कि यह स्क्रीन निजी ठेकेदार की ओर से चलाई जा रही है।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने बयान में कहा, “डीएमआरस (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को इस क्लिप की जानकारी नहीं है। हालांकि इस एलईडी स्क्रीन को निजी ठेकेदार द्वारा शुरू किया जा रहा है और अभी इसका परीक्षण चल रहा है। अभी तक काम पूरा नहीं हुआ है।”

बयान में आगे कहा गया है, “हम इसके परीक्षण के सभी विवरण देखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि राजीव चौक स्टेशन की एलईडी स्क्रीन पर ऐसी कोई क्लिप चली थी या नहीं। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इसे रोकने के कदम उठाए जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version