नोएडा: उत्तर प्रदेश में निजाम बदलने के साथ ही अधिकारियों के तेवर कड़े नज़र आ रहे है। प्रदेश की नई सरकार ने आम जनता से जुड़ी 5 अहम परियोजनाओं को अगले 100 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य अधिकारियों को सौंपा दिया है। तय समय पर परियोजनाओं को पूरा नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही भी सुनिश्चित की गई है।
माना जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत समूचे प्रदेश में औद्योगिक विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया है। इस कड़ी में प्राधिकरण ने विकासशील परियोजनाओं को 100 दिनों में पूरा करने का नया लक्ष्य भी तय गया किया है।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-108 में बन रहे ट्रैफिक पार्क और सेक्टर-94 में बन रहे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए अगस्त तक की समय सीमा तय की गई है।
इसके अलावा सेक्टर-94/95 और एनटीपीसी अंडरपास को भी इस समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब हो कि सपा सरकार के कार्यकाल में शहर के विकास से जुड़ी इन परियोजनाओं पर काम शुरू हुआ था,और तय समय में परियोजनाएं पूरी नहीं होने के चलते मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपक अग्रवाल के साथ नया मास्टर प्लान तय किया था।
जिसके तहत 5 परियोजनाओं को हर हाल में 100 दिनों में पूरा करने की बात की गई थी। माना जा रहा है कि इन 5 परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शहर में यातायात और पार्किंग संबंधी समस्यायों का काफी हद तक समाधान हो सकता है।