लोहरदगा: झारखंड में एक बार फिर पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं। लोहरदगा के पेशरार में नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण करा रही कंपनी के जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले किये जाने के बाद लोहरदगा पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाया।
पुलिस कप्तान कार्तिक एस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा अइइडी के जरिये पुलिस को भारी क्षति पहुंचाने तैयारी थी। सूचना मिली थी कि रवींद्र गंझू के नेतृत्व में माओवादी दस्ता सहेदापाट, कोटमकोना की ओर भागा है। इन इलाकों में दबिश देते हुए पुलिस टीम बुलबुल पहुंची। गांव के उत्तर घने जंगल में पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा बम प्लांट किये होने की भी खबर मिली थी। सर्च के क्रम में नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये छह प्रेशर कुकर बम और अन्य विस्फोटक बरामद किये गये। आइइडी बन बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा जमीन में गाड़ कर रखे गये 10 और प्रेशर कुकर भी हाथ लगे। जमीन में गाड़ कर रखा गया एक स्टील कंटेनर भी बरामद किया गया। इसमें पेपर कटिंग और कागजात थे, जिससे पुलिस को माओवादी संगठन के ढांचे और कामकाज की जानकारी मिली है।
तबाही के ये सामान बरामद
छह आइइडी, पांच क्लेमोर माइंस और पांच सौ मीटर कोडेक्स वायर बरामद हुए। 500 मीटर सेफ्टी फ्यूज के साथ दस पीस खाली प्रेशर कुकर भी बरामद हुए। इनके अलावा 25 लीटर का एक स्टील केन भी बरामद हुआ। मौके से भाकपा माओवादी का बैनर भी मिला है।