धनबाद: कांग्रेस नेता सह धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग लगातार विपक्ष कर रहा है। अब सत्ता पक्ष के बाघमारा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है। विधायक ढ़ुल्लू महतो ने नीरज हत्याकांड के 19वें दिन प्रेस से बात की और घटना के लिए परोक्ष रूप से विधायक संजीव सिंह पर निशाना साधा। ढुल्लू ने यह बयान तब दिया, जब जनता मजदूर संघ के एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने उनसे बच्चा सिंह के बयान के बारे में पूछा। पूर्व मंत्री बच्चा सिंह ने कहा है कि ढुल्लू महतो, नीरज की मौत पर जश्न मना रहे हैं। ढुल्लू महतो ने कहा कि वह हत्या की राजनीति नहीं करते। मामले की सीबीआइ जांच को लेकर सीएम से उन्होंने बात की है। वह चाहते हैं कि इतने बड़े हत्याकांड के मास्टर माइंड को न सिर्फ सजा मिले, बल्कि उसे फांसी पर लटकाया जाये। हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर सीएम और पीएम को पत्र लिखेंगे। विधायक ने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या, बहुत दुखद घटना है। बहुत ही गंदी राजनीति धनबाद में जारी है। कहा कि उनकी भी हत्या हो सकती है।
उन्होंने कहा कि जितनी भी हत्याएं अब तक कोयलांचल में हुई हंैं, उन सभी की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। नीरज सिंह की हत्या पर कहा कि नीरज सिंह के परिवार के लोगों की ही साजिश से हत्या करवायी गयी है। कहा कि झूठमूठ में भाजपा सरकार को बदनाम किया जा रहा है। ढुल्लू यहीं नहीं रुके, उन्होंने संयुक्त रूप से सिंह मेंशन और रघुकुल परिवार को धनबाद के इतिहास में अब तक होने वाली सभी हत्याओं के लिए जिम्मेवार ठहराया। यहां तक कह डाला कि जिसका खून गंदा होता है, वही हत्या की राजनीति करता है। कहा कि हमलोग हत्या नहीं करवा सकते, क्योंकि हमलोग गरीब लोग हंै और गरीबों के लिए काम करते है। उन्होंने कहा कि जांच करवा लीजिए, अब तक उन पर धारा 307 का आरोप तक नहीं लगा है।
और क्या कहा विधायक ने
विधायक ढ़ुल्लू ने कहा कि धनबाद की पूरी जनता खौफ में है, डरी सहमी हुई है। कहा कि वो लोग मेरी भी हत्या करवा सकते हैं। जिस तरह से उग्रवादियों और आतंकवादियों के लिए अलग से कानून बनाया गया है, उसी तरह का सख्त कानून माफिया तत्वों के लिए भी बनाने की मांग विधायक ढ़ुल्लू महतो ने सरकार से की है। उन्होंने कहा कि दो परिवारों की रंजिश ने पूरे शहर को खौफजदा कर दिया है।
Previous Articleखेलगांव में सीएम करेंगे उद्घाटन
Next Article झारखंड में शूट हुई बेगमजान टैक्स फ्री
Related Posts
Add A Comment