नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने का मामले की गूंज आज संसद में भी सुनाई दी। इस मामले पर आक्रोशित मोदी सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि जाधव को बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा, वह सरकार करेगी और जाधव के साथ किसी भी तरह से कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट है, तो ऐसे में पाकिस्तान कैसे उन्हें जासूस कह सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे और उसके अन्याय को सफल नहीं होने देंगे।वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी। इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया जाएगा। कुलभूषण जाधव के मामले पर सुषमा ने कहा कि एक निर्दोष भारतीय नागरिक को गलत आरोपों के साथ सजा देने की कोशिश की जा रही है। इसे भारत सुनियोजित हत्या मानेगा।
सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण बिल्कुल निर्दोष हैं और हर हाल में वापस लाने के लिए सरकार कदम उठाएगी।