भुरकुंडा: रामनवमी का पर्व बुधवार को भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर रामनवमी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्र के भुरकुंडा, जवाहरनगर, उपरधौड़ा, हनुमानगढ़ी, चिकोर, लादी, लपंगा आदि कई जगहों से आकर्षक झांकियां निकाली गयी। झांकी में भगवान राम की प्रतिमा, हिरन की प्रतिमा, ड्रैगन, भारत माता, राम-लक्ष्मण व भगवान शंकर आकर्षण का केन्द्र रहे। जय श्री राम, जय हनुमान आदि जयकारों के उद्घोष से भुरकुंडा कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाका गंूजता रहा। भुरकुंडा, भदानीनगर, लपंगा, सौंदा डी, सेंट्रल सौंदा, रिवर साईड सहित ग्रामीण इलाको में रामनवमी हर्षोल्लास व धूम धाम से मनाया गया। लक्ष्मी टॉकिज भुरकुंडा स्थित रामनवमी मैदान में रामनवमी का भव्य मेला लगा। मेला में आये विभिनन जगहों की झांकियों को देखने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस की शक्ल में दर्जनों अखाड़े व समितियां गाजे बाजे व महावीरी झंडे के साथ आयोजन स्थल तक पहुंचे। झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। लठबाजों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन कर सबको रोमांचित कर दिया।
भाइचारगी का प्रतीक है रामनवमी : एसपी
मेले में उपस्थित हुए बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि रामनवमी पर्व आपसी भाचारगी व एकता का प्रतीक है। भगवान राम के जन्मोत्सव को हम भारतवासी रामनवमी के रुप में मनाते है।
मेला आपसी सौहार्द्र को बढ़ाता है : रौशनलाल
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित आजसू के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चैधरी ने कहा कि यह आयोजन वास्तव में भुरकुंडा में आपसी सौहार्द्र को बढ़ाता है। इसमें सभी धर्म के लोगों का समावेश से एकता और प्रेम झलकता है। यहां उमड़ा जनसैलाब यह साबीत करता है कि भुरकुंडा का रामनवमी रामगढ़ जिले ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में अपनी अलग पहचान बना ली है।
प्रेम व विश्वास को मजबूत करता है मेला : प्रमुख
पतरातू प्रखंड प्रमुख रीता देवी ने कहा कि भुरकुंडा का रामनवमी मेला कई मायनों में ऐतिहासिक है। यह मेला प्रेम व विश्वास को मजबूत करता है। इसमें सबों का बराबर योगदान रहता है।
मेले में ये जनप्रतिनिधि भी थे उपस्थित
रामनवमी मेला में कोयलांचल सहित ग्रामीण इलाकों के नेता व जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि सहित आम जनों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मौके पर पतरातू इंस्पेक्टर सचदेव प्रसाद सिंह, पार्षद दर्शन गंझू व अनु देवी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया प्रदीप मांझी, पंसस सीमा मुखर्जी, सोनम देवी, रेणुका देवी, संजय पाण्डेय, योगेश दांगी, श्रीकांत गुप्ता आदि मौजूद थे।
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
श्रामनवमी मेले में शांति बनाये रखने को ले भुरकुंडा थाना प्रभारी विष्णुदेव चैधरी, सअनि दिनेश तिवारी, रामप्रवेश शर्मा अपने दल-बल के साथ मुस्तैद रही।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version