रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में रोगियों को भोजन देने की व्यवस्था अप्रैल के दूसरे हफ्ते से बदलने जा रही है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि रोगियों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर भोजन उपलब्ध हो सकेगा। रिम्स के उपाअधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि रोगियों को नयी व्यवस्था के तहत भोजन अब सीलबंद डब्बे में दिया जायेगा। इतना ही नहीं भोजन के लिए रोगी या उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि रोगी को बेड पर ही खाना उपलब्ध करवाया जायेगा।
सिर्फ वेज खाना मिलेगा
उन्होंने ये भी बताया कि नयी व्यवस्था में रोगियों को सिर्फ वेजीटेरियन खाना ही मिलेगा। रिम्स ने अपने किचन को आउटसोर्सिंग के तहत दिल्ली की एक कंपनी को भोजन उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी सौंपी है। रोगियो को इसके लिए तकरीबन 94 रुपये खर्च करने होंगे। रिम्स की ये व्यवस्था रोगियों को कितना सुकून देती है, इसका पता तो आने वाले दिनों में चल ही जायेगा, लेकिन फिलवक्त तो अस्पताल प्रशासन इस नयी व्यवस्था के लिए तैयारियां कर चुका है।
Previous Articleदुमका : सरकारी बस डिपो में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति खाक
Next Article 10 से आॅनलाइन होगा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड
Related Posts
Add A Comment