“भारतीय सेना द्वारा पिछले वर्ष पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्‍ट्राइक्स के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 25 फीसदी की कमी आयी है।”

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर 2016 के बीच जम्मू कश्मीर में 193 आतंकवादी घटनाएं हुई थीं लेकिन एक अक्तूबर 2016 से इस वर्ष 31 मार्च के बीच 155 आतंकी हमले दर्ज किए गए।

भारतीय सेना ने पिछले वर्ष 29 सितंबर को पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी। मंत्री ने साथ ही बताया कि सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में पथराव की घटनाओं में भी काफी कमी आयी है। अप्रैल से सितंबर 2016 के बीच कश्मीर में ऐसी 2325 घटनाएं दर्ज की गयी थीं लेकिन अक्तूबर 2016 से मार्च 2017 के बीच छह महीने में ऐसी केवल 411 घटनाएं सामने आयीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version