रांची: सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा है कि सीसीएल/बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया है । सीसीएल ने 2016-17 में 67.04 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 60.9 मिलियन टन कोयला डिस्पैच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी प्रकार बीसीसीएल ने 37 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वे शनिवार को सीसीएल विचार मंच में वित्तीय वर्ष 2017-18 के पहले दिन सीसीएल कर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
सीएमडी सिंह ने बताया कि नवंबर 2016 तक कोयले की मांग में कमी थी परंतु तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद इन दोनों कंपनियों ने प्रत्येक क्षेत्र में सर्वोंत्तम कार्यनिष्पादन किया है। सीसीएल ने पूरे देश में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। सीसीएल ने लगातार 3 वर्षों से अपना उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया है और लगभग डबल डिजिट ग्रोथ भी दर्ज की हैै। सीएमडी श्री सिंह ने देश के कोयला मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, कोल इंडिया एवं अन्य के सहयोग एवं मागदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। निदेशक (वित्त) डीके घोष ने कहा कि आने वाले समय में ग्राहको की संतुष्टी हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने वित्तीय वर्ष 2016-17 डबल डिजिट वृद्वि के लिए सीसीएल कर्मियों को बधाई दी। निदेशक (तकनीकी/संचालन) सुबीर चंद्रा ने कहा कि सीसीएल ने मार्च माह के अंत में प्रतिदिन 5 लाख टन से ज्यादा उत्पादन कर पूरे कोल इंडिया में कीर्तिमान स्थापित
किया है। निदेशक (योजना/परियोजना) एके मिश्रा ने कहा कि मार्च के अंतिम 15 दिनों में कंपनी ने लक्ष्य का 7 प्रतिशत उत्पादन किया है। मौके पर पूर्व सीएमडी एसके वर्मा, पूर्व निदेशक (तकनीकी) बीपी सिंह ने विचार व्यक्त किया।