एजेंसी
जियाम (चीन)। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने मंगलवार को यहां एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप के 65 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया। उन्होंने फाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान सयातबेक ओकसोव को 12-7 से हराया। इस चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है।
2-5 से पीछे होने के बाद जीता फाइनल
बजरंग ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वे रजत पदक जीतने में सफल रहे थे। बजरंग एक समय बाउट में 2-5 से पीछे चल रहे थे, लेकिन भारतीय पहलवान ने शानदार वापसी की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बजरंग ने गोल्ड मेडल जीतने तक के सफर में अपने सभी मैच जीते। बजरंग ने पहले राउंड में श्रीलंका के डिवोशन चार्ल्स फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था। उन्होंने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 79 किग्रा में भारतीय पहलवान प्रवीण राणा भी फाइनल में पहुंच गए। खिताबी मुकाबले में उनका मुकाबला ईरान के बहमन मोहम्मद तैमूरी से होगा। भारत के अन्य दो पहलवान रवि कुमार 57 किग्रा और सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचे। हालांकि, 70 किग्रा वर्ग में रजनीश को हार का सामना करना पड़ा। रवि ने रेपचेज में ताइपे के चिया सो लियू को 4-0 से पराजित कर कांस्य पदक मुकाबले में जगह बनाई। अब उनका सामना जापान के यूकी ताकाहाशी से होगा। सत्यव्रत क्वार्टर फाइनल में हार गये थे, लेकिन उन्हें हराने वाले मंगोलियाई पहलवान के फाइनल में पहुंचने के कारण सत्यव्रत को कांस्य पदक मुकाबले में उतरने का मौका मिला।
Previous Articleदीपवीर की तस्वीरें किसी को भी कर देंगी दीवाना
Next Article नेता नहीं आपका बेटा हूं: सुखदेव
Related Posts
Add A Comment