गुमला : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में कुदरा और सिसई बस्ती में कोरोना के अफवाह के चलते दो समुदाय के दो लोगों के साथ मारपीट की गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में जिला पुलिस सहित आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में पूर्ण रूप से लॉकडाउन को प्रभावी कर दिया गया है। किसी भी तरह के दुकान, प्रतिष्ठान वगैरह खोलने पर मनाही है। मामले में दोनों समुदाय के 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कोरोना के अफवाह के चलते दो लोगों के साथ मारपीट, एक की मौत
Previous Articleलॉकडाउन पर फैसला लेना जल्दीबाजी होगी: हेमंत
Next Article हिंदपीढ़ी में 56 हजार लोग घरों में बंद
Related Posts
Add A Comment