नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि अडानी की शेल कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देजनर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में चल रही है। बैठक में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अडानी की शेल कम्पनियों में 20 हजार करोड़ बेनामी हैं। आखिर यह पैसा किसका है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि मीडिया उनसे हमेशा भाजपा के पूछे गए सवालों को पूछता है।
इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कर्नाटक चुनाव में बचे हुए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की गई है। इसमें कुशल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगी।