पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
सारण जिले के सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजन कर सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार डॉ रोहिणी आचार्य ने चुनाव अभियान की शुरुआत की। उनके साथ उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बहन मीसा भारती, एमएलसी सुनील सिंह, राजद नेता प्रीतम यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थें।