खूंटी जिले के रनिया इलाके से पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत दो उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों उग्रवादियों को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने को लेकर जंगल में बैठक कर रहे थे. गिरफ्तार उग्रवादी में तपकारा थाना क्षेत्र के हुसीर निवासी हर्षिद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन ओर रानिया थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैम्प के पीछे रहने वाले प्रकाश प्रामाणिक का नाम शामिल है. एरिया कमाण्डर हर्षित गुड़िया रनिया, बंदगांव इलाके में सक्रिय था. गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा, 10 गोली, दो पीएलएफआई का पर्चा, दो पिड्डू, एक बाइक नगद ओर तीन मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि रनिया थाना क्षेत्र के जलमादी गंजना के जंगल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर हर्षिद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन अपने संगठन के सीनियर एवं जोनल कमाण्डर के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन का वर्चस्व स्थापित करने, स्थानीय ठेकेदार, व्यापारी से लेवी का पैसा वसूल करने तथा क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से बैठक कर रहा है तथा कोई घटना को अंजाम देने का योजना बना रहा है. सूचना पर तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन किया गया. छापामारी दल बीले रात जलमांदी से गंजना जाने वाली पक्की सड़क के किनारे जंगल में छापामारी कर बाइक सवार हर्षिद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन ओर प्रकाश प्रमाणिक को गिरफ्तार किया. रात में जंगल होने के कारण पीएलएफआई का सीनियर एवं जोनल कमाण्डर जंगल में भाग गये. इस संबंध में रनिया थाना (कांड सं0-14/24) में आईपीसी, आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की कर गिरफ्तार उग्रवादी को जेल भेज दिया गया. हर्षिद गुड़िया उर्फ बोयदा पाहन पर मुरहू थाना में आधा दर्जन मामला दर्ज है. वहीं प्रकाश प्रमाणिक पर भारतीय वन अधिनियम के तहत कम्प्लेन केस दर्ज है.