-सद्दाम की गिरफ्तारी के पहले हुई रिकॉर्ड रूम में रहस्यमय चोरी की सीबीआई जांच की अनुशंसा करें राज्य सरकार
रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को झामुमो पर पलटवार किया है। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो के नेता, प्रवक्ता दुनिया भर का ज्ञान बांटते हैं, लेकिन आज जब हेमंत सोरेन से जुड़े 8.86 एकड़ के बेनामी जमीन मामले में फर्जी कागजात तैयार करने वाले सद्दाम की गिरफ्तारी हुई तो पूरी पार्टी को सांप सूंघ गया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हाई सिक्युरिटी जोन में स्थित रिकॉर्ड रूम से खतियान और पंजी टू की बड़ी संख्या में चोरी की सूचना आई। उस मुद्दे पर भी झामुमो खामोश रही। प्रतुल ने कहा कि पूछे जाने पर भी झामुमो नेता सद्दाम की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो रहा है कि सद्दाम की गिरफ्तारी के पहले रिकॉर्ड रूम में हुई चोरी के तार जुड़े हुए हैं। प्रतुल ने कहा कि बताया जाता है कि जिस समय भानु प्रताप और सद्दाम हुसैन के घर पर 13 अप्रैल, 2023 को ईडी ने छापे मारे थे ’ तो उस समय दोनों के घर से डायरी में कैश ट्रांजेक्शन के आदान-प्रदान का डिटेल, फर्जी डीड, ओवरराइटिंग किए हुए डीड, आदि बरामद हुए थे।
प्रतुल ने कहा कि यह भी आरोप लगा था कि सद्दाम हुसैन हेमंत सोरेन के बड़गाई वाली 8.86 एकड़ की जमीन के फर्जी वाड़े के मास्टरमाइंड में एक है। उस समय यह भी सूचनाओं आई थी कि सद्दाम हुसैन के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए थे जो सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 8.86 एकड़ की प्रॉपर्टी से उसके लिंक को जोड़ता था। आज कोर्ट ने भी ईडी को सद्दाम हुसैन की रिमांड दी है और उम्मीद है की हेमंत सोरेन के द्वारा हड़पी गई 8.86 की संपत्ति का और राज खुलने वाला है। प्रतुल ने सरकार से जानना चाहा कि सद्दाम की गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड रूम में चोरी सबूत मिटाने का एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं था? प्रतुल ने कहा कि भाजपा की मांग करने के बावजूद राज्य सरकार ने अभी तक रिकॉर्ड रूम में चोरी की सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं किया। जबकि चोरी की घटना के समय सीसीटीवी का आॅफ होना, बिना ग्रिल कटे लोगों का अंदर आना। यह सारा दिखाता है कि यह एक इनसाइडर जॉब है और एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।