बीजिंग: चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग मंगलवार को यूरोप के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरे का उद्देश्य वह चीन और यूरोपीय संघ (ईयू) के आपसी संबंध को मजबूत करना है। अधिकारियों ने यह जानकारी सोमवार को दी। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, ली जर्मनी और बेल्जियम की यात्रा पर जाएंगे और गुरुवार और शुक्रवार को यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाडे जंकर और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क के साथ 19वें चीन-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उप विदेश मंत्री वांग चाओ ने कहा, व्यापार व निवेश के वैश्वीकरण का समर्थन करने और एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए हम संयुक्त रूप से काम करने का एक आम संदेश भेजेंगे।
ली का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने के कारण पश्चिमी अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन सहित कई मुद्दों पर अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच असहमति होने पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं।
इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चीन खुद को यूरोपीय संघ के एक स्थिर राजनीतिक और आर्थिक सहयोगी के रूप में पेश करने की तैयारी कर रहा है।
वांग ने कहा कि एक साथ काम करके से चीन और यूरोपीय संघ वर्तमान स्थिति में स्थिर ताकत बन जाएंगे और वैश्विक अर्थव्यवस्था को सकारात्मक ऊर्जा देंगे।
बेल्जियम में ली प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल से मुलाकात करेंगे और महत्वपूर्ण समझौतों को अंतिम रूप देंगे।
वहीं जर्मनी में ली जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से साल 2004 से आयोजित हो रहे वार्षिक बैठक में मुलाकात करेंगे। चीनी प्रधानंमत्री द्वारा चीन की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को बढ़ाने के लिए जर्मनी की ऑटोमेशन कंपनियों के साथ करार किए जाने की संभावना है।