पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जबतक हम हैं, तबतक शराबबंदी दृढ़ता से लागूरहेगा। किसी को छोड़ा नहीं जायेगा। सोमवार को ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल के 11वां स्थापना दिवस समारोह में कहीं।
और क्या कहा सीएम ने: सीएम नीतीश कुमार ने यहां स्वास्थ्य मेला और आधुनिक शिशु वार्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लक्ष्य निर्धारित किया है कि रूटीन इम्यूनाइजेशन के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप पांच राज्यों में शामिल होना है।
बिहार में सामाजिक आंदोलन नहीं हुए, हमने राजसत्ता के बदौलत सामाजिक आंदोलन छेड़ा है।
अस्पताल के संस्थापक और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर वात्सल्य अस्पताल बच्चों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है और 90 प्रतिशत बच्चे यहां से स्वस्थ्य होकर जाते हैं। कुणाल ने कहा कि आने वाले दिनों में बच्चों के हृदय में छेद के लिए आॅपरेशन की व्यवस्था करेंगे।