नई दिल्ली: बाजार में जल्द ही नए फीचर और कलर व डिजाइन के साथ 1 रुपए का नया नोट आ जाएगा। हालांकि इस नए नोट के आने के बाद भी पहले से बाजार में मौजूद नोट भी मान्य रहेंगे। इसके अलावा 1 रुपए के पुराने सिक्के भी स्वीकार किए जाएंगे।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) जल्द ही एक रुपये के नए नोट को सर्कुलेट कर सकता है। इन नोटों का प्रिंट सरकार करेगी। इनका रंग गुलाबी-हरा होगा। नोट पर एक रुपए के सिक्के का प्रतिरूप भी होगा।
आरबीआई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि अभी तक एक रुपये के नोट सरकार खुद जारी करती थी। पहली बार आरबीआई ये काम करेगा। एक रुपये के नोट पर भारत सरकार के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं, जबकि, दूसरे सभी नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।
आरबीआई के मुताबिक एक रुपये के नए नोट का आकार रेक्टेंगुलर होगा और नोट का साइट 9.7 & 6.3 सेमी. होगा। इसके अलावा पेपर का वजन 90 जीएसएम होगी। नोट के पेपर की थिकनेस 110 माइक्रोंस होगी। इसके अलावा इस नोट पर अशोक पिलर होगा लेकिन उसमें सत्यमेव जयते नहीं लिखा होगा। नोट पर अंक में 1 लिखा होगा जो कि बीच में होगा और छुपा होगा। इस पर दायीं तरफ भारत शब्द भी लिखा होगा जो कि हिडेन होगा।
बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बैन कर दिए थे। 500 के नोट फिर बाजार में नए रूप में आए. इसके साथ ही 2000 के नोट भी चलन में लाए गए।