रांची: राज्य के नगर निकायों में अनुकंपा के आधार पर नौकरी की योग्यता का निर्धारण कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में किया जायेगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव ने सूचना भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित सीधी बात कार्यक्रम में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री सीधी बात में जनता की समस्याएं सुन रहे थे। देवघर नगर निगम की अभियंत्रण शाखा में कार्यरत दिगंबर राव की सेवाकाल के दौरान वर्ष 2014 में मृत्यु हो गयी थी। इनके पुत्र को अनुकंपा पर नौकरी एवं ग्रेच्युटी समेत अन्य लाभ देने के मामले की सुनवाई हो रही थी। योग्यता का निर्धारण नहीं किये जाने के कारण अब तक अनुकंपा पर नौकरी का लाभ इन्हें नहीं दिया जा रहा था। विभागीय संयुक्त सचिव ने कहा कि 1 जून को ग्रेच्युटी की लंबित राशि का भी भुगतान कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों में 17 मामलों की सुनवाई की गयी।
एक सप्ताह में दें नियुक्ति पत्र
सीएम रघुवर दास ने रांची उपायुक्त को एक सप्ताह में अतुल पातर को नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया। रांची जिले के बुंडू के भकुवाडीह मोड़ पर नक्सलियों ने अतुल पातर के पिता राममोहन पातर की वर्ष 2015 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। सीएम ने रांची के उपायुक्त को अनुकंपा पर नौकरी के लिए लंबित सभी मामलों की समीक्षा का भी आदेश दिया ।