इस्लामाबाद: पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तानी प्रधामंत्री सहित उनके बेटे की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पेपर्स लीक विवाद में पीएम के बेटे से जेआईटी ने कई घंटे तक पूछताछ की।
बतादें कि विगत दिनों पनामा पेप्स्र लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जेआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद से पीएम नवाज शरीफ और उनके परिवार की मुश्लिकें बढ़ी हुयी है। वहीँ सोमवार को एक प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज परिवार की संपत्तियों से जुड़े पनामा पेपर्स मामले में जेआईटी के समक्ष प्रस्तुत हुए।
एक रिपोर्ट की माने तो फेडरल जांच एजेंसी के अतिरिक्त महानिदेशक वाजिद जिया की अगुवाई में जेआईटी ने संघीय न्यायिक अकादमी में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज से करीब ढाई घंटे पूछताछ की।
पूछताछ को लेकर हुसैन ने कहा मुझे बीते शनिवार को जेआईटी से एक नोटिस प्राप्त हुआ था और जिसमें जेआईटी के समक्ष पेश होने को कहा गया था। ज्ञात हो कि जेआईटी का गठन पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत द्वारा पनामा लीक्स के फैसले के क्रियान्वयन के लिए किया गया था। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट नवाज को अयोग्य घोषित के पक्ष में नहीं है।