रामगढ़ थाना पुलिस तत्काल नंदू के गुप्ता की आवास पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि दोनों ठग की फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। पुलिस ने कहा जल्द ही ठग पकड़ लिये जायेंगे।
जानकारी के अनुसार शहर के झंडा चौक में वैष्णो देवी मंदिर के निकट रहने वाले रोटरी क्लब आॅफ रामगढ़ के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता की आवास में सोमवार के दोपहर 11:30 बजे के लगभग दो युवक पहुंचे। दोनों युवकों ने नंदू गुप्ता के घर के बाहर से आवाज दिया कि घर के पीतल के तांबा के बर्तन को साफ कराएं।
इस पर नंदू गुप्ता की पत्नी सुसीला देवी एव छोटे भाई की पत्नी ने दोनों युवकों को घर के आंगन में बुलाई। इसके बाद दोनों युवकों को पीतल और तांबा के बर्तन साफ करने को दी गयी। दोनों युवकों ने पीतल या तांबा के बर्तन को काफी अच्छे तरीके से चमका दिया। इसके बाद युवकों ने कहा कि आपके पास चांदी या सोना के जेवरात है तो उन्हें भी दे साफ कर देंगे। इस पर नंदू गुप्ता की पत्नी ने पहले चांदी की पायल साफ करने को दिया। दोनों युवकों ने चांदी की पायल को चमका दिया। इसके बाद नंदू गुप्ता की पत्नी एक सोने का मंगलसूत्र एक सोने का चैन एक जोड़ी कान की बाली एवं अन्य सोने के जेवरात साफ करने के लिए दी।
दोनों युवकों ने नंदू गुप्ता की पत्नी से कहा कि आप थोड़ी सी हल्दी को गरम पानी कर ला कर दे सोने के जेवरात उससे साफ होंगे। जैसे ही नंदू गुप्ता की पत्नी किचन में गरम पानी और हल्दी लेकर आई। तो देखा कि दोनों युवक गायब है। तुरंत इस बात की जानकारी नंदू गुप्ता को दी गयी। साथ ही युवकों की खोज शुरू हुई। इसके साथ ही रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना भी दिया गया। रामगढ़ थाना पुलिस तत्काल नंदू के गुप्ता की आवास पहुंचकर मामले की छानबीन किया। पुलिस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि दोनों ठग की फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है। रामगढ़ पुलिस सीसीटीवी कैमरा मैं कैद हुए फोटो से ठगों की खोज शुरू कर दिया है।