लखनऊ: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत पांच लोगों ने शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया। इंदिरानगर के आईसीएमआरटी भवन में लगी विशेष अदालत में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। आरोपित पक्ष के वकील की ओर से पहले आत्मसमर्पण की अर्जी दायर की गई। इसके बाद जमानत के लिए अर्जी लगाई गई।

मामले में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, विहिप नेता चम्पत राय, बैकुंठ लाल शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज, धर्मदास महाराज और शिवसेना नेता सतीश प्रधान को अदालत से नोटिस जारी हुआ था।

इसमें सतीश प्रधान को छोड़कर अन्य पांचों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वकील मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अस्वस्थ्य होने के कारण सतीश प्रधान हाजिर नहीं हो सके, वह बुधवार को आत्मसमर्पण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि एक महीने के अंदर मामले की सुनवाई शुरू कर इसे जल्द निपटाएं। अदालत ने दो साल के अंदर सुनवाई की समय-सीमा भी तय की है।

सु्प्रीम कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल जज का तबादला न करने का भी आदेश जारी कर 13 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने को कहा था। जिन लोगों पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया था, उनमें भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता भी शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version