अटलांटा: अमेरिका के बेहद मशहूर रहे रॉक बैंड ‘ऑलमैन ब्रदर्स’ के पिछले सप्ताह दिवंगत हुए सदस्य ग्रेग ऑलमैन को शनिवार को उनके भाई डुआने और बैंड में उनके साथी रहे बेरी ओक्ले की कब्रों के करीब ही दफनाया जाएगा। ऑलमैन का पिछले हफ्ते लीवर कैंसर के चलते निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार ऑलमैन का अंतिम संस्कार मैकॉन में स्थित रोज हिल कब्रिस्तान में की जाएगी और उनके अंतिम संस्कार में ऑलमैन के परिवार के सदस्य और मित्र शामिल होंगे।
लंबे समय तक ऑलमैन के मैनेजर रहे माइकल लेहमन ने कहा कि करीब पांच साल पहले ऑलमैन का लीवर कैंसर दोबारा उभर आया था, हालांकि गायक ने इस बात को सार्वजनिक नहीं किया।