बेंगलुरू:  वर्ल्ड हॉकी लीग (डब्ल्यूएचएल) सेमीफाइनल में पहली बार भारतीय टीम के उपकप्तान के रूप में पहली बार नजर आने वाले चिंग्लेनसाना सिंह का कहना है कि वह नई जिम्मेदारियों को उठाने के लिए तैयार भी हैं और उत्साहित भी। चिंग्लेनसाना ने कहा, दिसम्बर में होने वाले विश्व लीग फाइनल की तैयारियों के लिए सेमीफाइनल चरण हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस दौरे में मैं अपनी नई जिम्मेदारी को संभालने के लिए उत्साहित भी हूं और तैयार भी।

बेंगलुरू में स्थित साई केंद्र में जारी राष्ट्रीय शिविर में शामिल भारतीय टीम के मिडफील्डर चिंग्लेनसाना प्रतिद्वंद्वी टीम के घेरे को तोड़ने और गोल करने के अवसरों को बनाने में कुशल हैं।

चिंग्लेनसाना के कौशल की प्रशंसा करते हुए टीम के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा, यह उनकी कुशलता है कि वह मैदान पर किसी भी स्थिति में ढल जाते हैं और उनकी इन्हीं क्षमताओं के कारण हमारे लिए उन्हें टीम का उपकप्तान बनाने का फैसला लेना आसान हो गया।

अपनी जिम्मेदारी के बारे में चिंग्लेनसाना ने कहा, आप चाहे कप्तान हो, उप-कप्तान हो या टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी। हमारा काम मैचों में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करना है। मलेशिया में 26वें सुल्तान अजलान शाप कप टूर्नामेंट के दौरान की गई गलतियों को सुधारना हमारा मुख्य लक्ष्य है। आशा है कि हम जर्मनी और लंदन दोनों स्थानों पर इन गलितयों को नहीं दोहराएंगे और अच्छे परिणाम हासिल करेंगे।

विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम तीन देशों का आमंत्रण टूर्नामेंट खेलेगी, जो एक जून से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत, जर्मनी और बेल्जियम के साथ दो-दो मैच खेलेगा।

इसके बाद भारत 15 जून से शुरू हो रहे विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल में हिस्सा लेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version