स्टीम में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है। अपनी ही सफलता का श्रेय रक्षा ने अपनी मां रंजनी गोपाल को दिया है। रक्षा ने 10वीं कक्षा में भी 10 सीजीपीए हासिल किया है। एमिटी की छात्रा रक्षा गोपाल परिवार के साथ सेक्टर-61 रॉयल टावर में रहती हैं। उनके पिता गोपाल श्रीवासन हैं और वह गुजरात पेट्रोलियम कॉपोरेशन में सीएफओ हैं। मां रंजनी गोपाल गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन प्रेरणा गोपाल हैं जो इस समय बीएससी थर्ड ईयर में हैं। रक्षा ने बताया कि वह रोज सुबह के समय चार से पांच घंटे पड़ती थीं।
सेक्टर-44 एमिटी की छात्रा रक्षा गोपाल ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में ऑल इंडिया आर्ट फिर स्कूल जाने के लिए तैयार होती हैं। दोपहर बाद स्कूल से आकर कुछ देर आराम करती हैं और शाम के वक्त थोड़ा बहुत खेलने के बाद फिर अपनी पढ़ाई में जुट जाती हैं। रोजाना औसतन छह से आठ घंटे पढ़ाई करना ही उनकी समफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनकी नहीं बल्कि उनकी मां की सफलता है। मां ही हैं जो उनके हर एक चीज का विशेष ध्यान रखती हैं।
रक्षा पर कभी पढ़ने का नहीं बनाया दबाव
रक्षा गोपाल के पिता गोपाल श्रीनिवासन, गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में चीफ फाइनेंस ऑफिसर हैं। उनका कहना है कि अगर बच्चों के अच्छे नंबर चाहते हैं तो दबाव देकर पढ़ाई करने के लिए विवश नहीं करें। उन्होंने कहा कि मैंने रक्षा पर कभी भी किसी चीज की पाबंदी नहीं लगाई। जब कभी भी बच्चों ने हॉलीडे का टूर बनाया हम तुरंत उनके साथ चल दिए। मेरा मानना है कि अगर आप किसी काम को दबाव में कराते हैं तो वह काम अच्छा होने के बजाय खराब हो जाता है। मैं ये नहीं कहता कि बच्चों को पढ़ाई करने के लिए बोले नहीं लेकिन किसी विशेष विषय का चुनाव करने या फिर हर समय कॉपी और किताब लेकर बैठे रहने के लिए भी दबाव नहीं बनाएं>
कभी किसी भी चीज की जिद्द नहीं की
सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल मां रजनी गोपाल हाउसवाइफ हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने आप अपनी सफलता से ये साबित कर दिया कि लड़कियां चाहें तो कुछ भी कर सकती हैं। उनका कहना है कि रक्षा ने उनसे कभी किसी चीज की जिद्द नहीं की। मैंने अपनी दोनों बेटियों को यही सिखाया है कि वह इतना पढ़ें कि देश का नाम दुनिया के सामने रोशन कर सकें।
बिना ट्यूशन छू लिया आसमां
सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाली एमेटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने यह मुकाम अपने बलबूते ही हासिल किया है। रक्षा ने 12वीं की पढ़ाई बिना किसी ट्यूशन से की है। रक्षा का कहना है कि वह छह से आठ घंटे ही पढ़ाई करती हैं। रक्षा ने अपनी जिंदगी को अनुशासन में बांध रखा है। वह सुबह जल्दी उठती हैं और पढ़ाई में जुट जाती हैं। उनका कहना है कि सुबह के समय दिमाग पूरी तरह से शांत रहता है इसलिए वह इस समय ज्यादा पढ़ाई का ध्यान देती हैं।
रक्षा में बताया कि स्कूल के अध्यपकों का भी विशेष सहयोग रहा। रक्षा आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में करना चाहती हैं। रक्षा में 12वीं कक्षा में इतिहास में 99, राजनीति शास्त्र में 100, मनोविज्ञान में 99, अर्थशास्त्र में 100 व अंग्रेजी में 100 अंक हासिल किए हैं। सभी विशेषाओं की रोज एक से दो घंटे पढ़ाई करती थीं।