रांची: पूरे झारखंड में राजधानी रांची में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ऐस में पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। हालांकि कई जगहों पर अब भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं। बुधवार को सड़कों पर भी लॉकडाउन के दौरान वाहनों के आवागमन जारी है। हालांकि इनमें से कई लोगों का कहना है कि वो आवश्यक कार्य की वजह से घरों से निकल रहे हैं। वहीं, एर्णाकुलम से श्रमिकों को लेकर आज एक स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची। इसके बाद बसों के माध्यम से श्रमिकों को उनके संबंधित जिलों में भेजा गया। वहीं, मजदूरों का कहना है कि उन्हें झारखंड आने के लिए 825 रुपए का टिकट खरीदना पड़ा।
एर्णाकुलम से श्रमिकों को लेकर हटिया पहुंची स्पेशल ट्रेन
Previous Articleरिम्स के आइसोलेशन वार्ड से भागी एक महिला
Next Article सूरत से 1200 मजदूर पहुंचे धनबाद
Related Posts
Add A Comment