देश में लोगों पर एक ओर जहां कोरोना का कहर छाया हुआ है वहीं दूसरी महंगाई ने भी सबका बूरा हाल किया है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम इस समय रिकॉर्ड हाई पर बने हुए हैं। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है, वहीं सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं किया है। जबकि कल पेट्रोल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।
जानेंं इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम
आज मुंबई में पेट्रोल 98.61 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर है, वहीं कोलकाता में पेट्रोल 92.44 रुपये और डीजल 85.79 रुपये प्रति लीटर, इंदौर में पेट्रोल 100.46 रुपये और डीजल 91.40 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 94.09 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 100.38 रुपये और डीजल 91.31 रुपये प्रति लीटर, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 103.27 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 100 रुपये के पार
बता दें कि इस संकट की घड़ी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक सप्ताह में बढ़ोतरी के साथ ही बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, जिसके बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल अब 92.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है, जबकि डीजल की कीमत 82.61 रुपये प्रति लीटर है। महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 98.36 रुपये और डीजल की 89.75 रुपये है।
इस वजह से बढ़ रहे दाम
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार मजबूती की तरफ बढ़ रहे हैं। अमेरिका में मांग बढ़ने और डालर के कमजोर पड़ने की वजह से दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोलियम उद्योग के एक अधिकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार ऊपर की तरफ जा रहे हैं। कच्चे तेल के दाम 70 डालर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुके हैं।
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
दरअसल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है और नई दरें लागू हो जाती है। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।