रांची। झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की प्रत्याशी महुआ माजी के नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बीच कांग्रेस की नाराजगी सामने आ रही है। इस पर सहमति के इतर जा कर निर्णय लेने का आरोप बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने लगाया है।
अंबा प्रसाद ने कहा है कि झामुमो का राज्यसभा प्रत्याशी का नाम जारी करना मेरे लिए एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में निराशाजनक है। अंबा प्रसाद ने कहा है कि वे (झामुमो) कुछ और पर सहमत हुए और यहां कुछ और तय किया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि मतभेद सुलझ जायेंगे, ताकि यह हमारे राज्य को प्रभावित न करे।