रांची। रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने मांगों के समर्थन में मंगलवार को रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के का घेराव किया। इस दौरान कर्मचारियों ने रिम्स प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही हॉस्पिटल में ऑफिस से लेकर लैब हर जगह काम को ठप करा दिया गया।
संघ के मनोज कुमार ने बताया कि रिम्स की गवर्निंग बॉडी ने दस वर्षों से अधिक समय से रिम्स में काम कर रहे कर्मचारियों के समायोजन का भरोसा दिया था लेकिन पांच महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह प्रबंधन का अपने कर्मचारियों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया है।