मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी एशेज टीम में जोश इंगलिस के बैकअप के रूप में अनकैप्ड विकेटकीपर जिमी पीरसन को शामिल किया है। एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट के बाद इंगलिस अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए रवाना होंगे। पीरसन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट से पहले समूह में शामिल हो जाएंगे, और तब तक टीम में बने रहेंगे जब तक कि इंगलिस की श्रृंखला में वापसी नहीं हो जाती। हालांकि एलेक्स केरी एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद बने हुए हैं।
पीरसन ने अब तक 65 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 34.75 की औसत से 3000 से अधिक रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने छह शतक लगाए हैं। उन्होंने हंबनटोटा में चौथी पारी में 370 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के लिए पिछले साल नाबाद 128 रनों की पारी खेली थी।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले 7 से 11 जून तक आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत का सामना करेगी, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से एशेज श्रृंखला शुरु होगी।